चीनी हेलीकॉप्टरों ने किया भारतीय क्षेत्र का उल्लंघन

चीनी हेलीकॉप्टरों ने किया भारतीय क्षेत्र का उल्लंघन

लेह/नई दिल्ली : भारतीय सीमा में घुसपैठ करने वाले चीनी सैनिकों द्वारा लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी :डीबीओ: सेक्टर में अपनी कब्जाई जगह से हिलने के इनकार के बीच दो चीनी सैन्य हेलीकॉप्टरों ने लेह से कई सौ किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित चुमार में भारतीय हवाईक्षेत्र का उल्लंघन किया जिसके बाद तनाव बढ़ गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को कहा कि चीनी हेलीकॉप्टर 21 अप्रैल को भारतीय हवाईक्षेत्र में घुसे और कुछ समय तक इलाके के उपर मंडराते रहे। ये हेलीकॉप्टर कुछ खाद्य पदाथोर्ं की केन, सिगरेट के पैकेट और अपनी स्थानीय भाषा में लिखे नोट गिराने के बाद लौट गए। इससे पांच दिन पहले ही चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी :पीएलए: की एक प्लाटून 15 अप्रैल की रात को डीबीओ के बथ्रे में भारतीय सीमा के 10 किलोमीटर अंदर तक आ गयी थी और उसने वहां तंबू तानकर अपनी चौकी बना ली।

लेह से करीब 300 किलोमीटर दूर स्थित चुमार से अक्साई चिन का एक और रास्ता है। अक्साई चिन चीन के अवैध कब्जे वाला क्षेत्र है। घुसपैठ की घटना के बाद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने इलाके में अपनी मजबूती और पुख्ता कर ली है और पास के स्थान से सेना ने निगरानी बढ़ा दी है। पिछले साल सितंबर में चीनी हेलीकॉप्टरों ने चुमार के उपर उड़ान भरी थी और इसके कुछ सैनिक जमीन पर भी उतरे थे। सैनिकों ने वहां भारतीय सेना के बंकर और पुराने तंबुओं को तहस नहस किया और उसके बाद वहां से चले गए। इस बीच डीबीओ में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। कुछ कुत्तों और वाहनों के साथ इलाके में आए पीएलए के जवानों ने वहां से हटने से इनकार कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 22:50

comments powered by Disqus