Last Updated: Friday, January 6, 2012, 16:04
नई दिल्ली : चीन ने अरुणाचल प्रदेश के एक वरिष्ठ वायुसेना अधिकारी को वीजा देने से इनकार कर दिया है। इस अधिकारी को 10 जनवरी से एक भारतीय दल के साथ बीजिंग जाना था। सूत्रों ने यहां कहा कि चीनी दूतावास ने बिना कारण बताए उत्तरपूर्व में तैनात ग्रुप कैप्टन पेंगिंग को वीजा देने से इनकार कर दिया।
इस अधिकारी को द्विपक्षीय रक्षा विनिमय कार्यक्रम के तहत चार दिवसीय यात्रा पर चीन जाने वाली एकीकृत रक्षा स्टाफ टीम में शामिल होना था। एयर वाइस मार्शल स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में 30 सदस्यीय भारतीय दल को बीजिंग, नानजिंग और शंघाई का दौरा करना है। सूत्रों ने कहा कि फिलहाल दौरे का कार्यक्रम है।
अरूणाचल प्रदेश पर अपना दावा करने वाला चीन भारत के विरोध के बावजूद पहले भी कई मौकों पर इस राज्य के लोगों को वीजा देने इनकार कर चुका है। अरूणाचल प्रदेश के वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी को वीजा देने से इनकार के बाद सैन्य शिष्टमंडल ने चीन का दौरा स्थगित किया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 21:35