Last Updated: Wednesday, November 2, 2011, 14:26
नई दिल्ली : भारत की सीमा के साथ चीनी सेना की बढ़ती ताकतों के मद्देनजर सेना ने अपनी संख्या में करीब एक लाख बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव दिया है।
इसके अलावा पहाड़ी हमलावर कोर एवं पूर्वोत्तर में सेना को मजबूत करने का प्रस्ताव भी शामिल है। सैन्य सूत्रों ने कहा कि हमने अपनी संख्या में 90 हजार से एक लाख तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है और रक्षा मंत्रालय ने इसे मंजूरी दे दी है।
प्रस्ताव को अभी वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलनी है। सेना की संख्या फिलहाल 11 लाख से ज्यादा है, जिसमें 35 हजार से ज्यादा अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि सेना की संख्या में बढ़ोतरी चरणबद्ध तरीके से की जाएगी, जिसमें पांच से छह वर्ष का समय लग सकता है।
विस्तार योजना के बारे में पूछे जाने पर रक्षा राज्यमंत्री एमएम पल्लम राजू ने कहा कि हम सीमा की सुरक्षा करने को इच्छुक हैं और ऐसा करने के लिए हम कदम उठाएंगे। जब भी हमें खतरा महसूस होगा, पर्याप्त उपाय किए जाएंगे।
यह पूछने पर कि इस तरह की खबरें आ रही हैं कि चीन, भारत के साथ कारगिल की तरह का युद्ध कर सकता है, तो उन्होंने कहा कि चीन की सीमा के साथ कोई विशेष खतरे वाली बात नहीं है। वह मानेकशॉ केंद्र में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। सेना के प्रस्ताव के मुताबिक उसने पहाड़ी लड़ाकू कोर और चार पहाड़ी डिवीजन के गठन के लिये सरकार से सहयोग मांगा है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 2, 2011, 20:19