Last Updated: Tuesday, October 23, 2012, 00:34
मुंबई : भाजपा सांसद तरुण विजय ने आज कहा कि भारत को साल 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध से सीख लेनी चाहिए और पड़ोसी देश के मद्देनजर अपनी रक्षा तैयारियों का जायजा लेना चाहिए। मध्य प्रदेश से राज्य सभा सदस्य विजय ने कहा, जब देश चीनी आक्रमण का 50वां साल मना रहा है, भारत को चीन के संदर्भ में अपनी रक्षा तैयारियों पर फिर से नजर डालने की जरूरत है। भारत को चीन की सैन्य ताकत की बराबरी करने पर जोर देते हुए विजय ने कहा, दोस्ती तभी टिक सकती है जब दोनों पक्ष समान रूप से ताकतवर हों। चीन को यह अहसास दिलाना होगा कि भारतीय जनमानस पर उसने जो निशान छोड़े उसे मिटाना मुश्किल है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 23, 2012, 00:34