Last Updated: Monday, December 17, 2012, 18:59

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सोमवार को कहा कि सरकार चीन की सभी गतिविधियों पर नजदीकी नजर बनाए हुए हैं और देश के आर्थिक एवं सुरक्षा हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
एंटनी ने लोकसभा को बताया कि सरकार को देश की सुरक्षा आवश्यकताओं की पूर्ण जानकारी है। राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक हितों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाये गए हैं।
इस सवाल पर कि चीन की जापान और दक्षिण कोरिया की मदद से अकसाई चिन में वेधशाला बनाने की योजना है, उन्होंने लिखित जवाब में बताया कि वेधशाला स्पष्टतया शिकुआन्हे में बन रही है जो पीपुल्स रिपब्लिक आफ चाइना में है।
जम्मू कश्मीर से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (एएफएसपीए) हटाए जाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में एंटनी ने कहा कि राज्य के किसी भी इलाके से इसे हटाने के बारे में कोई फैसला फिलहाल नहीं किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 17, 2012, 18:59