Last Updated: Tuesday, July 2, 2013, 19:33

बंदर सिरी भगवान/नई दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को ब्रुनेई की राजधानी बंदर सिरी भगवान में अपने चीन के समकक्ष वांग यी से मुलाकात कर सीमा विवाद सहित परस्पर हितों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की।
खुर्शीद ने इस बात पर जोर दिया कि हाल ही में सीमा मुद्दे पर दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच हुई बातचीत में ‘अच्छी प्रगति’ हुई है।
खुर्शीद के साथ चर्चा को ‘बहुत सौहार्दपूर्ण’ करार देते हुए वांग ने कहा कि दोनों देश स्वाभाविक रूप से साझेदार हैं और हमें व्यापक क्षेत्रों में सहयोग के लिए साथ आना चाहिए।
वांग ने कहा, ‘हम दो बड़े देश हैं और हम पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। हमारा मानना है कि हमें क्षेत्रीय और वैश्विक शांति एवं स्थिरता के लिए साझी जिम्मेदारी को निभाना है।’ उन्होंने कहा कि दोनों नेता बीजिंग और नयी दिल्ली के बीच के रिश्ते को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए हैं।
चीनी विदेश मंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ली क्विंग ने भारत का दौरा किया है और हम इस साल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चीन में अगवानी करने को उत्सुक हैं।’
भारत और चीन के बीच एशिया के भविष्य के टिके होने पर जोर देते हुए खुर्शीद ने कहा, ‘हमने उन कामों की समीक्षा की है जिन्हें किया जाना है या प्रधानमंत्री ली के दौरे के बाद किये जा चुके है। हम अपने हितों से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में बातचीत करने जा रहे हैं।’
रक्षा मंत्री एके एंटनी के जल्द होने वाले चीन दौरे का उल्लेख करते हुए विदेश मंत्री ने कहा, ‘हम अपने रक्षा सहयोग को उच्च स्तर तक ले जाएंगे।’
यह पूछे जाने पर कि दोनों के बीच सीमा विवाद पर चर्चा हुई तो वांग ने कहा, ‘विशेष प्रतिनिधि स्तर की 16वें दौर की बातचीत अभी बीजिंग में हुई है और मेरे हिसाब से यह बहुत सफल चरण रहा है तथा इसमें अच्छी प्रगति हुई।’
इस पर खुर्शीद ने कहा, ‘मेरे पास भी यही जानकारी है कि बातचीत में अच्छी प्रगति हुई है।’ खुर्शीद और वांग ने आसियान विदेश मंत्री सम्मेलन से इतर मुलाकात की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 2, 2013, 19:33