चीन को लेकर गलतफहमी न पाले केंद्र: मुलायम

चीन को लेकर गलतफहमी न पाले केंद्र: मुलायम

चीन को लेकर गलतफहमी न पाले केंद्र: मुलायमनई दिल्ली : लद्दाख से चीनी सेना की वापसी के बावजूद समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सरकार को किसी भी ‘गलतफहमी’ से सचेत करते हुए कहा कि चीन भारत के एक बड़े भूभाग पर कब्जा करना चाहता है और ऐसे में वह इस तरह की हरकत आगे भी कर सकता है।

भारत के पूर्व रक्षा मंत्री यादव ने चीन के इरादों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, ‘फिलहाल लद्दाख से भले ही चीनी सेना लौट चुकी हैं, लेकिन उनकी योजना हिमाचल प्रदेश से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों के एक बड़े भूभाग पर कब्जा करने की है।’ उन्होंने कहा कि वह चीन की नीयत और उसकी तैयारियों को लेकर पिछले दस वर्षों से सरकार को सचेत करते रहे हैं, लेकिन किसी ने भी उनकी इस बात को गंभीरता से नहीं लिया।

यहां एक पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, ‘चीन किसी भी कीमत पर भारत के एक बड़े भूभाग पर कब्जा करना चाहता है। उसने दूसरी कोशिश के लिए खुद को तैयार कर रखा है। भारत सरकार को चीन के प्रति किसी प्रकार की गलतफहमी नहीं रखनी चाहिए।’

गौरतलब है कि इस वर्ष 15 अप्रैल को चीनी सेना ने लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में भारतीय सीमा के 19 किलोमीटर भीतर घुस कर वहां अपना तंबू लगा लिया था। तीन सप्ताह लंबी चली तनातनी की यह स्थिति दोनों देशों के बीच चली व्यापक चर्चा के बाद ही सुलझ पाई थी।

यादव ने साथ ही कहा कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन पाकिस्तान नहीं चीन है और उन्होंने बीजिंग के प्रति कड़ा रुख अपनाने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘चीन अपने मानचित्र में भारत के सात प्रदेशों को अपना बताया है और अरुणाचल प्रदेश के लोगों से कहता है कि वे लोग उन्हीं की जाति के हैं और इसलिए उन्हें चीन यात्रा के लिए किसी वीजा की जरूरत नहीं है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 1, 2013, 22:24

comments powered by Disqus