Last Updated: Friday, September 6, 2013, 09:38
ज़ी मीडिया ब्यूरो/बिमल कुमार नई दिल्ली/जम्मू : चीन ने एक बार फिर दुस्साहस करते हुए भारत की जमीन को हड़प लिया। एक रिपोर्ट के अनुसार, लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन ने 640 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर अपना कब्जा जमा लिया है। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद रक्षा मंत्री एके एंटनी शुक्रवार को संसद में बयान देंगे और इस गंभीर मामले में रुख साफ करेंगे।
इस बात का खुलासा हुआ है प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार बोर्ड की तरफ से पीएम को सौंपी गई रिपोर्ट में। यह खुलासा ऐसे वक्त में हुआ है जब चीन की तरफ से भारतीय सीमा में लगातार घुसपैठ की खबरें आती रहीं हैं और सरकार की तरफ से इस मामले में कोई गंभीर कार्रवाई अब तक नहीं की गई। चीन लगातार भारतीय सीमा में घुसता रहा है और धीरे-धीरे भारत की जमीन पर कब्जा जमाता रहा। वहीं, सरकार अब तक इस मामले में बिलकुल सोई हुई है। गौर हो कि सुरक्षा मामलों में सलाह देने वाले बोर्ड के प्रमुख श्याम सरन हैं।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि लद्दाख के डेपसांग, चुमार, पैंगांग इलाके में चीनी पीएलए ने भारतीय सैनिकों को गश्त लगाने से रोका। वहीं, चीन सीमा पर हालात का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से बनाई गई एक समिति के बारे में समझा जाता है कि उसने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चीनी सेना ने भारतीय जवानों को गश्ती के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) तक जाने की इजाजत नहीं दी थी। इसी के चलते 640 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में भारतीय सेना निगरानी नहीं कर पा रही। यह रिपोर्ट पिछले महीने पीएम को सौंपी गई थी। जानकारी के अनुसार, कैबिनेट की सुरक्षा समिति में भी इस पर चर्चा की गई थी लेकिन मॉनसून सत्र में संसद को अब तक सूचित नहीं किया गया।
गौरतलब है कि बीते एक साल में कई बार चीनी सेना की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की घटना सामने आई। अप्रैल में डेप्सांग घाटी में चीनी सेना ने भारतीय जमीन पर 21 दिनों तक तंबू गाड़े रखा। इसके बाद भी लगातार चीनी घुसपैठ की खबरें आती रहीं। जबकि सरकार हर बार यह कहती रही कि चीन के साथ सीमा पर हालात सामान्य हैं। ऐसे में हालात अब बेहद गंभीर हैं और सरकार के समक्ष ये खासा मुश्किलें खड़ी करेगा। सवाल राष्ट्रीय सुरक्षा का है और सरकार का अब तक का रवैया बेहद लापरवाही भरा रहा है।
उधर, बीजेपी ने प्रधानमंत्री के विशेष दूत श्याम शरण की रिपोर्ट में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के 640 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा करने संबंधी जानकारी को गंभीर विषय करार देते हुए रक्षा मंत्री एके एंटनी से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। लोकसभा में गुरुवार रात इस विषय को उठाते हुए भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि अभी अभी खबर आई है कि प्रधानमंत्री के विशेष दूत श्याम शरण को वास्तविक नियंत्रण रेखा की स्थिति का अध्ययन करने का दायित्व दिया गया था और उन्होंने अपनी रिपोर्ट पेश की है, जिसमें कहा है कि चीन ने भारत की 640 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है।
उन्होने कहा कि स्थिति यह है कि ऐसी गंभीर खबर चल रही है और संसद अंजान है और सरकार चुप है। रक्षा मंत्री को तत्काल बुलाया जाए और वे इस विषय पर सफाई दें। इस विषय पर सब कुछ छोड़कर चर्चा कराई जाए।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (एनएसएबी) के अध्यक्ष श्याम सरन की अध्यक्षता वाली इस टीम ने सीमा पर आधारभूत संरचना विकास और वहां के हालात का जायजा लेने के लिए 2 अगस्त से 9 अगस्त के बीच लद्दाख का दौरा किया था। माना जा रहा है कि समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत जिसे एलएसी मानता है उसके भीतर दौलत बेग ओल्डी और लद्दाख के अन्य सेक्टरों में चीनी सैनिकों ने मोटर के आने-जाने लायक सड़कें बना दी हैं। सूत्रों ने बताया, समझा जाता है कि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारतीय सेना को चीनी सैनिकों ने गश्त करने से रोका था।
First Published: Friday, September 6, 2013, 09:38