`चीन से गतिरोध पर कोई समझौता नहीं हुआ` -"There was no agreement on the standoff with China `

`चीन से गतिरोध पर कोई समझौता नहीं हुआ`

`चीन से गतिरोध पर कोई समझौता नहीं हुआ` उधमपुर (जम्मू कश्मीर) : सेना के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ, उत्तरी कमान के टी परनाइक ने कहा कि लद्दाख क्षेत्र में गतिरोध को दूर करने के लिए चीन के साथ कोई समझौता नहीं किया गया।

परनाइक ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अंतत: पूरे मुद्दे का समाधान चीन के 15 अप्रैल से पूर्व की स्थिति में लौटने के साथ किया गया। ऐसा करने में कोई समझौता नहीं किया गया। हमने उनकी किसी असमान्य मांग को स्वीकार नहीं किया। कोई ढांचा नष्ट नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सेना ने गतिरोध कायम रहने के दौरान कोई भी सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की क्योंकि सरकार ने ऐसा करने की जिम्मेदारी ले ली थी।

उन्होंने कहा कि चीन के साथ जब गतिरोध चल रहा था तो सेना ने जानबूझ कर कोई टिप्पणी नहीं की। कारण था कि लोगों को सूचित करने का काम सरकार ने लिया था तथा विदेश कार्यालय इससे सीधे निपट रहा था। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 17, 2013, 16:00

comments powered by Disqus