‘चीफ गेस्ट’ मोदी के बिना हुआ प्रिंटिंग सम्मेलन

‘चीफ गेस्ट’ मोदी के बिना हुआ प्रिंटिंग सम्मेलन

नई दिल्ली : प्रिंटिंग उद्योग पर एक वार्षिक सम्मेलन आज मुख्य अतिथि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुपस्थिति में यहां संपन्न हुआ। इससे पहले सम्मेलन में हिस्सा लेने आए भागीदारों ने मोदी को आमंत्रित किए जाने के कारण खुद को इस सम्मेलन से अलग कर लिया था।

गुजरात सरकार के अधिकारी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए मोदी ने दिनभर चलने वाले इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि और प्रमुख वक्ता के रूप में दिये गये आमंत्रण को स्वीकार करने से मना कर दिया। प्रिंटिंग उद्योग के वार्षिक सम्मेलन ‘रोमांसिंग प्रिंट 2013’ का यह तीसरा संस्करण था।

वर्ष 2011 में पहली बार आयोजित किये गये इस सम्मेलन का उदेश्य प्रिंट उद्योग के मुख्य घटकों पर ध्यान केंद्रित करना था । इसकी विषय वस्तु ‘केयर’ रखा गया था। इससे पहले इस सम्मेलन को आयोजित करने वाले अखिल भारतीय मास्ट प्रिंटर्स संघ के कई सदस्यों ने नरेंद्र मोदी को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाए जाने के विरोध में खुद को इससे अलग कर लिया था।

तुलिका बुक्स के इंदू चंद्रशेखर ने बताया कि इस कार्यक्रम के दो मीडिया भागीदारों मुंबई प्रिंटवीक इंडिया और दिल्ली के भारतीय प्रिंटर और पब्लिशर ने कार्यक्रम से अपना समर्थन वापस ले लिया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 2, 2013, 19:48

comments powered by Disqus