Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 15:23
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के अधिकारियों द्वारा चुनाव में लगे अधिकारियों को मौखिक आदेश दिए जाने को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने बुधवार को राज्य सरकार से ऐसी कार्रवाइयों से परहेज करने को कहा क्योंकि इससे चुनाव प्रक्रिया गड़बड़ा सकती है।
चुनाव आयोग ने कहा कि आयोग की जानकारी में यह बात आई है कि चुनाव विभाग से इतर राज्य सचिवालय के कुछ अधिकारी चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को मौखिक या टेलिफोन पर आदेश दे रहे हैं जो हो सकता है आयोग के निर्देशों से मेल न न खाता हो।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को लिखे एक कड़े पत्र में आयोग ने कहा कि चुनाव कार्यों में लगाये गये किसी अधिकारी को निर्देश जारी करना अनुचित है और इससे चुनावी प्रक्रिया गड़बड़ा सकती है साथ ही इससे अनेक मामलों में भ्रम पैदा हो सकता है। आयोग ने निर्देश दिया कि जिला अधिकारियों से कहा जाए कि वे सिर्फ उन्हीं लिखित आदेशों का अनुपालन करें जो आयोग के निर्देंशों के अनुरूप हो। आयोग ने यह भी कहा कि राज्य सरकार के अधिकारियों को कहा जाए कि वे कोई मौखिक या टेलीफोन पर आदेश न न जारी करें।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 20:53