चुनाव आयोग और राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के बीच एमओयू

चुनाव आयोग और राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के बीच एमओयू

नई दिल्ली : मतदाता शिक्षा और भागीदारी के मुद्दे पर चुनाव आयोग और राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने आज एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये। मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस सम्पत और मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्लम राजू की मौजूदगी में चुनाव आयोग के महानिदेशक अक्षय राउत और राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण के महानिदेशक जगमोहन सिंह ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

इस मौके पर मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर, चुनाव आयुक्त एच एस ब्रहमा और नशिम जैदी भी मौजूद थे।

इस समझौते के तहत चुनाव आयोग और राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण जनता को जागरूक बनाने की दिशा में मिलजुल कर काम करेंगे और मतदाताओं को मतदान के उनके अधिकारों के बारे में अवगत करायेंगे । इसके साथ ही मतदाता साक्षरता वयस्क शिक्षा और बुनियादी शिक्षा के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जायेगा ।

इस मौके पर मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू ने मतदाता शिक्षा पर चुनाव आयोग की पहल की सराहना की और कहा कि चुनाव का अधिकार सशक्तिकरण का सबसे शक्तिशाली औजार है । उन्होंने समझौते के तहत कार्यों की हर छह महीने पर उच्च स्तर पर समीक्षा किये जाने का सुझाव दिया ।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव में जनता की व्यापक भागीदारी पर जोर देते हुए उम्मीद जताई कि इस समझौते से मतदाताओं के पंजीकरण खासकर महिलाओं एवं युवाओं के पंजीकरण को बढावा मिलेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 21, 2013, 22:03

comments powered by Disqus