Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 12:43
नई दिल्ली : मुसलमानों के लिए नौ फीसदी का आरक्षण का वादा करने के कारण विवादों से घिरे कानून मंत्री सलमान खुर्शीद को मंगलवार को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस थमा दिया। भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी से मुलाकात कर खुर्शीद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
नकवी ने कहा कि धर्म के नाम पर वोट मांगना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। खुर्शीद ने इस आरोप को खारिज कर दिया और कहा कि वह अपने पार्टी के घोषणा पत्र का हवाला दे रहे थे।
कानून मंत्री ने कल फरूखाबाद में अपनी पत्नी लुईस खुर्शीद के लिए प्रचार करते हुए मतदाताओं से वादा किया कि चुनाव में अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मौजूदा 27 फीसदी कोटे में से पिछड़े मुसलमानों के लिए कोटा को बढा कर नौ प्रतिशत किया जाएगा। राज्य चुनाव कार्यालय ने कानून मंत्री के इस वादे का संज्ञान लेते हुए उनकी पत्नी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे तीन दिनों के अंदर खुर्शीद के उक्त बयान पर जवाब देने को कहा है।
फरूखाबाद के जिला चुनाव अधिकारी सच्चिदानंद दूबे ने बताया कि फरूखाबाद विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार लाल द्वारा लुईस खुर्शीद को कारण बताओ नोटिस दिया गया हैं। कानून मंत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी से मुलाकात कर उनसे इस बारे में कार्रवाई करने की मांग की।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 00:29