Last Updated: Friday, January 20, 2012, 06:41
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली : केंद्रीय कानून मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद शुक्रवार को चुनाव आयोग के सामने पेश होंगे। इस दौरान खुर्शीद अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिए जाने के अपने वक्तव्य को लेकर पक्ष रखेंगे। गौर हो कि यूपी के फरुखाबाद में एक चुनावी सभा के दौरान सलमान खुर्शीद ने यह बयान दिया था कि राज्य की सत्ता में कांग्रेस की वापसी होने पर अल्पसंख्यकों को नौ फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
बहरहाल, आज सलमान खुर्शीद की ओर से अपना पक्ष रखे जाने के बाद चुनाव आयोग उनके खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में अपना फैसला देगा। आयोग इस मामले में क्या रुख अपनाएगा, इस पर सभी राजनीतिक दलों की निगाहें टिकी हैं।
चुनाव आयोग को यह तय करना है कि खुर्शीद ने अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने का वायदा करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है या नहीं। फरुखाबाद में खुर्शीद के भाषण को लेकर शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा था। जिस पर खुर्शीद ने अपना पक्ष रखते हुए नोटिस का जवाब भी चुनाव आयोग को भेज दिया था।
इस मामले में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहले ही मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी से मिल चुका है और अब खुर्शीद खुद चुनाव आयोग के सामने अपनी दलील रखेंगे। खुर्शीद के साथ कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी भी होंगे। इस पूरे विवाद पर कांग्रेस की दलील यह है कि वो पिछड़े अल्पसंख्यकों को नौ फीसदी आरक्षण देने की बात अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेगी।
सलमान खुर्शीद ने चुनावी सभा में ये बात कह कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है या नहीं, इस पर आयोग ही तय करेगा। गौर हो कि अल्पसंख्यक आरक्षण यूपी चुनाव में बड़ा मुद्दा बन चुका है। अल्पसंख्यकों को आरक्षण के इस संवेदनशील मसले पर सभी राजनीतिक दलों की नजरें टिकी हुई हैं।
First Published: Friday, January 20, 2012, 15:28