'चुनाव आयोग ने साहसिक कार्य किया' - Zee News हिंदी

'चुनाव आयोग ने साहसिक कार्य किया'

 

नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के बाद अब इसी दल के एक अन्य नेता यशवंत सिन्हा ने भी झारखंड में राज्यसभा के लिए चुनाव को रद्द किए जाने को ‘‘साहसिक’’ कदम बताते हुए चुनाव आयोग की प्रशंसा की है। झारखंड से राज्यसभा सदस्य सिन्हा ने आयोग की प्रशंसा करने के साथ उससे कहा कि वह इस पूरे मामले की सीबीआई या किसी अन्य एजेंसी से जांच कराए।

 

मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि इस मामले में विधायकों की भूमिका की भी जांच कराई जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि जिन लोगों को चुनावी दुराचार का दोषी पाया जाए उन्हें नियमानुसार अधिकतम अवधि के लिए चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया जाए। कुरैशी को लिखे पत्र में सिन्हा ने कहा कि जिन लोगों को दोषी पाय जाए उनके विरूद्ध भ्रष्टाचार निरोधी कानून के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।

 

अपने सुझावों में उन्होंने कहा, चूंकि राज्यसभा चुनाव परोक्ष होते हैं इसलिए उनके खर्च में बड़ी कटौती करके खर्च सीमा को कुछ हजार रूपए तक सीमित कर दिया जाए। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों से चुनावी खर्च का हलफनामा दाखिल करने को कहा जाना चाहिए और जांच एजेंसी से उसकी सत्यता की गहन छानबीन करानी चाहिए। आडवाणी ने चुनाव आयोग के फैसले को ‘मील का पत्थर’ करार देते हुए कल कहा था कि झारखंड में इस साल के राज्यसभा चुनावों को रद्द करने के फैसले के लिए कुरैशी और चुनाव आयोग बधाई और खास तारीफ का हकदार है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, April 2, 2012, 19:46

comments powered by Disqus