चुनाव खर्च के मुद्दे पर गोपीनाथ मुंडे को नोटिस-Gopinath Munde issued a notice of election expenses

चुनाव खर्च के मुद्दे पर गोपीनाथ मुंडे को नोटिस

चुनाव खर्च के मुद्दे पर गोपीनाथ मुंडे को नोटिसमुंबई : चुनाव प्रचार के खर्च को लेकर दिये गये बयान पर चुनाव आयोग के कारण बताओ नोटिस के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की परेशानी कम होती नहीं दिखाई दे रही और आयकर विभाग ने उन्हें नोटिस जारी करके एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है।

आयकर विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हमने मुंडे को नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि विभाग ने मुंडे के इन दावों पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 8 करोड़ रपये खर्च किये थे। वह 2009 में बीड लोकसभा से चुनाव लड़े थे।

मुंडे ने यहां 27 जून को आयोजित एक पुस्तक विमोचन समारोह में यह टिप्पणी की थी जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भाग लिया था। मुंडे के दावों का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने लोकसभा में भाजपा के उपनेता को कारण बताओ नोटिस भेजा था।

मुंडे ने कहा था कि जब मैंने 1980 में पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था तो मैंने 29,000 रपये खर्च किये थे लेकिन पिछले चुनाव (2009 के लोकसभा चुनाव) में मैंने 8 करोड़ रपये खर्च किये।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 3, 2013, 16:39

comments powered by Disqus