Last Updated: Sunday, October 21, 2012, 00:25
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली : केन्द्रीय कृषि मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने घोषणा की है कि अब वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन पार्टी का नेतृत्व करते रहेंगे। कहने का मतलब यह कि राजनीति करते रहेंगे लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगे।
पवार ने यह घोषणा ऐसे वक्त में किया है जब लवासा प्रोजेक्ट को लेकर उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। हालांकि पवार ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। इस बारे में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार का कहना है कि जिस जमीन पर लवासा सिटी बनने वाली है वह नियमों और सरकार की नीति के मुताबिक दी गई थी। पवार ने बिना किसी का नाम लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं पर देश की संस्थाओं को बदनाम करने का आरोप लगाया।
पवार ने कहा कि जब हम कोई विकास कार्य करते हैं तो हमें आरोपों का सामना करना पड़ता है। एक निजी चैनल से बातचीत में कृषि मंत्री ने कहा कि लवासा प्रोजेक्ट सरकारी नीति के मुताबिक दिया गया था। कुछ लोग ऐसा विश्वास पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं कि सभी भ्रष्ट हैं।
पूर्व आईपीएस अधिकारी वाईपी सिंह ने पवार के भतीजे अजीत पवार, बेटी सुप्रीया सुले पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। वाईपी सिंह ने कहा कि था कि लवासा का प्रोजेक्ट उस कंपनी को दिया गया जिसमें पवार की बेटी के शेयर हैं। जिस समय यह प्रोजेक्ट दिया गया जब अजीत पवार महाराष्ट्र सरकार में रेवेन्यू मिनिस्टर थे।
First Published: Sunday, October 21, 2012, 00:25