Last Updated: Wednesday, January 18, 2012, 06:13
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव और टीम अन्ना फिर से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई मिलकर लड़ेंगे। 21 जनवरी से टीम अन्ना एक साथ चुनाव प्रचार करेगी। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों ने हाथ मिला लिया है। दोनों मिलकर साफ छवि के उम्मीदवारों को वोट देने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का काम करेंगे। दोनों किसी खास पार्टी के पक्ष या खिलाफ में वोट नहीं मांगेंगे। टीम अन्ना के सदस्य मनीष सिसोदिया ने बाबा रामदेव से मुलाकात कर साथ आने की पेशकश की थी। सूत्रों के मुताबिक बाबा रामदेव ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि कब और कहां बाबा रामदेव टीम अन्ना के साथ चुनाव प्रचार करेंगे। वैसे, टीम अन्ना पहले ही अपने चुनाव प्रचार का कार्यक्रम तय कर दिया है। इसके मुताबिक 21 जनवरी से उत्तराखंड के हरिद्वार में मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान शुरू करेगी। 2 फरवरी से अन्ना के सहयोगी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रहेगी। गौरतलब है कि बाबा रामदेव काले धन के मुद्दे पर आवाज़ उठा रहे हैं और टीम अन्ना भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूत लोकपाल कानून की वकालत कर रही है।
First Published: Wednesday, January 18, 2012, 11:44