Last Updated: Friday, May 10, 2013, 19:11
नई दिल्ली : धन बल के बढ़ते उपयोग को लेकर चिंता के बीच अधिकतर राजनीतिक दलों ने आज चुनाव सुधार जल्द शुरू किए जाने की मांग की ताकि चुनावों में काले धन के उपयोग पर अंकुश लगाया जा सके और साथ ही आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों के चुनाव लडने पर रोक लग सके। राजनीतिक दलों ने ईवीएम से मतदान परची मिलने की व्यवस्था शुरू करने का समर्थन किया और मांग की कि चुनाव सुधार अगले आम चुनाव के पहले ही शुरू किए जाएं।
चुनाव आयोग द्वारा यहां आयोजित सर्वदलीय बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मीडिया में आए ओपिनियन पोल पर रोक लगाने की भी मांग की। उन्होंने प्रमुख चुनाव सुधारों को लागू किए जाने में ‘शिथिलता’ पर चिंता जतायी और उपायों पर विचार विमर्श के लिए अलग बैठक बुलाए जाने की मांग की।
ईवीएम से मतदान परची मिलने की व्यवस्था पर विचार विमर्श के लिए आयोजित बैठक में कुछ पार्टियों ने इस्तेमाल किए जाने वाले कागज पर प्रिंटिंग की गुणवत्ता पर चिंता जतायी और कहा कि इसकी गुणवत्ता ऐसी होनी चाहिए जो विवाद या अदालती मुकदमे की स्थिति में कुछ साल तक रह सके। मतदान परची के लिए थर्मल पेपर के इस्तेमाल पर सवाल करते हुए राजनीतिक दलों ने कागज एवं प्रिंटिंग में सुधार लाए जाने की मांग की ताकि विवाद की स्थिति में इसे रिकार्ड के रूप में बचा कर रखा जा सके। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 10, 2013, 19:11