चुनौतियों के साए में पीएम का जन्मदिन - Zee News हिंदी

चुनौतियों के साए में पीएम का जन्मदिन



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 79वें जन्मदिन पर कैबिनेट की खींचातानी और घोटालों से घिरी यूपीए सरकार की चर्चा ज्यादा भारी पड़ रही है. अपने साफ सुथरे छवि के लिए मशहूर मनमोहन सिंह सोमवार को अपने जन्मदिन के मौके पर एक बार फिर विदेश में होंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद से बीते आठ साल में सिंह चौथी बार अपने जन्मदिन पर देश से बाहर होंगे.

 

इस बार 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में गृहममंत्री पी चिदंबरम का नाम आने से जो भूचाल आया है वो प्रधानमंत्री को संयुक्त राष्ट्र महासभा तक परेशान करता नजर आ रहा है. खुद संकटमोचक प्रणब मुखर्जी भी मनमोहन सिंह से मिलने के बाद भी कुछ कहने से डर रहे हैं. ताज़ा खुलासे में इस बार तो खुद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कठघरे में खड़े नज़र आ रहे है. सब जानते हैं कि वो ईमानदार हैं और उनपर कोई दाग भी नहीं है. सभी मानते हैं कि  भारत में आर्थिक उदारवाद में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. मगर यह भी सच है कि उनके सरकार में 2जी समेत कई और घोटाले होते रहे और उन्हें खबर तक नहीं हुई. यह बात किसी के गले से नहीं उतरती.

 

वैसे प्रधानमंत्री यह बात सार्वजानिक तौर पर कह चुके हैं कि गठबंधन सरकार चलाने की अपनी मज़बूरी होती है लेकिन यह नहीं हो सकता कि जनता की गाढ़ी कमाई लुटती रहे और वे गठबंधन सरकार चलाने की दुहाई देकर बचते रहें.

फिलहाल उन्हें अपने जन्मदिन की खुशी से ज्यादा इस बात की चिंता होगी कि भारत जा कर पी चिदंबरम पर क्या फैसला लिया जाए. खुद उनका कार्यालय भी संदेह के घेरे में है. मामला अदालत में होने के बावजूद सब यह जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री इस मामले में क्या सोचते हैं. यानी इस नए अवसर पर उन्हें बधाई से ज्यादा चुनौती भरा सफर उपहार में मिलता नजर आ रहा है.

 

सोमवार को 79 साल के हुए मनमोहन सिंह का जन्म पंजाब के गाह में वर्ष 1932 में हुआ था. यह गांव अब पाकिस्तान के चकवाल जिले में है. उनके पिता का नाम सरदार गुरमुख सिंह और मां का नाम अमृता कौर था. उनके जन्म तिथि के बारे में खुद मनमोहन सिंह कहते हैं कि मैं असल में नहीं जानता कि मेरा जन्मदिन कब आता है. यह तारीख मेरे माता- पिता ने स्कूल के रिकॉर्ड में दर्ज कराई  थी.

First Published: Monday, September 26, 2011, 12:06

comments powered by Disqus