Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 21:54
नई दिल्ली : सीबीआई ने 3600 करोड़ रुपए के हेलीकॉप्टर सौदे में कथित रिश्वतखोरी के मामले में एयरोमैट्रिक्स के सीईओ प्रवीण बख्शी से मंगलवार को पूछताछ की।
जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि बख्शी से उनके कंपनी के ढांचे, इतालवी बिचौलिओं गुइदो राफ हाशके एवं कालरे गेरोसा के साथ कथित रिश्तों को लेकर विस्तृत पूछताछ की गई।
सूत्रों ने कहा कि बख्शी का नाम इतालवी जांचकर्ताओं की ओर से बातचीत को रिकार्ड किए जाने के दौरान सामने आया था। इसी आधार पर उनसे पूछताछ की गई।
इतालवी जांच अधिकारियों की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार हाशके और गेरोसा ने करोड़ों रुपए की दलाली फिनमेकनिका एचं अगस्ता वेस्टलै।ड से हासिल की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 21:54