चॉपर घोटाले में एंटनी भी शामिल : भाजपा, BJP attacks Antony on chopper deal

चॉपर घोटाले में एंटनी भी शामिल : भाजपा

चॉपर घोटाले में एंटनी भी शामिल : भाजपानई दिल्ली : चॉपर डील को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी पर निशाना साधा। भाजपा ने कहा कि इस सौदे में एंटनी भी दोषी हैं क्योंकि यह घोटाला उनके पद पर रहते हुआ। पार्टी ने कहा कि वह इस मसले को आगामी बजट सत्र के दौरान उठाएगी।

भाजपा के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी ने संवाददाताओं से कहा, ‘चॉपर घोटाले की जांच के लिए एंटनी ने कई आदेश दिए हैं। वह जांच बिठाकर और सौदा रद्द करने का नोटिस देकर अपनी स्वच्छ छवि बचाने की कोशिश कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘एंटनी अक्टूबर 2006 से रक्षा मंत्री हैं और उनके मंत्री रहते हुए जो कुछ हुआ है, वह उसके दोषी हैं।’

रूडी ने कहा कि भाजपा 21 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में इस मुद्दे को उठाएगी।

भाजपा ने चॉपर सौदे की तुलना बोफोर्स घोटाले से की है। इस घोटाले को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। विपक्ष ने इस रक्षा सौदे की जांच एक स्पेशल टीम अथवा सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में कराने की मांग की है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 18, 2013, 19:55

comments powered by Disqus