`चॉपर डील इटली,भारत के बीच का मामला`

`चॉपर डील इटली,भारत के बीच का मामला`

`चॉपर डील इटली,भारत के बीच का मामला`मुंबई: वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में ब्रिटिश-इतालवी कंपनी के रिश्वत के आरोपों का सामना किए जाने के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि यह भारतीय और इतालवी अधिकारियों के बीच का मामला है।

कैमरन ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड एक बेहतरीन कंपनी है। हेलीकॉप्टर का निर्माण इंग्लैंड में समरसेट के यीओवील में होता है।

कथित दलाली के बारे में पूछे जाने पर कैमरन ने यहां बीबीसी से कहा कि यह असल में इतालवी और भारतीय अधिकारियों के बीच का सवाल है क्योंकि फिनमेकानीका इतालवी कंपनी है जिसकी अगस्ता वेस्टलैंड एक इकाई है।

कैमरन तीन दिन के भारत दौरे पर हैं। वह आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ वार्ता करने वाले हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिटेन का सीरियस फ्राउड ऑफिस रिश्वत के आरोपों पर विचार करने के बारे में फैसला करेगा।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके खिलाफ यह एक विषय है। हम ब्रिटेन में पूरी तरह से स्वतंत्र रूप से जांच कर रहे हैं और अधिकारियों को काम करने की पूरी छूट है वे मंत्रियों से निर्देशित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में रिश्वत रोधी कानूनों के तहत दुनिया के कुछ सबसे सख्त कानून हैं इसलिए लोग जानते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 19, 2013, 08:24

comments powered by Disqus