Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 15:34

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि अगस्टावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे से सम्बंधित कथित विवाद की जांच में ब्रिटेन, भारत का सहयोग करेगा।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से मुलाकात के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा, "मैंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कैमरन को, 2010 में भारत द्वारा अगस्टावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद मामले में अनैतिक तरीके सौदा किए जाने के आरोपों के प्रति अपनी गंभीरता से अवगत करा दिया है।"
मनमोहन सिंह ने आगे कहा कि हमने इस मामले की जांच के लिए कैमरन से सहयोग मांगा और उन्होंने इस जांच में ब्रिटिश सरकार द्वारा पूरा सहयोग दिए जाने का वादा किया है।
3,600 करोड़ रुपयों के इस हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपों के संबंध में और जानकारी जुटाने के लिए सोमवार को सीबीआई एवं रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों का एक दल इटली रवाना हो गया। रक्षा मंत्रालय ने पिछले सप्ताह इस अनुबंध को रद्द किए जाने संबंधी प्रक्रिया शुरू की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 19, 2013, 14:40