चॉपर डील : सीबीआई ने दस्तावेज ED को दिए

चॉपर डील : सीबीआई ने दस्तावेज ED को दिए

नई दिल्ली : सीबीआई ने एंग्लो-इतालवी कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ हेलीकाप्टर खरीद सौदे में 362 करोड़ रुपए के रिश्वत के आरोपों की जांच के संबंध में महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंपे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई को रक्षा मंत्रालय तथा इटली से 3,600 करोड़ रुपए के इस सौदे के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। एजेंसी के अधिकारी इन दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

रिश्वत का धन कैसे-कैसे पहुंचाया गया, इससे जुड़े दस्तावेज आगे जांच के लिए ईडी को सौंप दिए गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय इन दस्तावेजों के आधार पर मामला दर्ज कर सकता है। ईडी इस सौदे में विदेशी विनिमय कानून के कथित उल्लंघन की पिछले साल से जांच कर रहा है और वह रिश्वत के आरोपों की जांच के लिए मनीलांड्रिंग कानून के तहत उल्लंघन का मामला दर्ज कर सकता है।

सीबीआई इस मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी, उनके तीन भतीजों, यूरोपीय बिचौलियों तथा चार कंपनियों समेत 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिक जांच का मामला दर्ज कर चुकी है। एजेंसी को संदेह है कि 362 करोड़ रुपए के रिश्वत में से कुछ हिस्सा भारतीय नागरिकों को ट्यूनीशिया तथा मारीशस के जरिये भेजे गए। सीबीआई सौदे में आरोपियों के बीच होने वाले लेन-देन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए ब्रिटेन, इटली, मारीशस तथा ट्यूनीशिया को न्यायालय के जरिए अनुरोध भेज सकती है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 24, 2013, 20:36

comments powered by Disqus