Last Updated: Friday, March 8, 2013, 21:01
नई दिल्ली : सीबीआई ने 3600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में कथित घोटाले के मामले में शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष बागरोडिया के उद्योगपति भाई सतीश बागरोडिया से पूछताछ की जो इस कथित घोटाले में संदिग्ध मानी जा रही कंपनी आईडीएस इंफोटेक के चेयरमैन हैं।
सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि सॉफ्टवेयर कंपनी आईडीएस इंफोटेक का नाम प्रारंभिक जांच में उन कंपनियों में से एक के तौर पर आया है जिसका इस्तेमाल कथित रूप से इंजीनियरिंग तथा अन्य करारों की आड़ में ट्यूनीशिया तथा मॉरीशस से रिश्वत का धन भेजने के लिए किया गया।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने अपनी प्रारंभिक जांच में आईडीएस इंफोटेक का नाम लिया है लेकिन सतीश बागरोडिया का नाम इसमें नहीं है।
सूत्रों ने कहा कि सतीश बागरोडिया से उनकी कंपनी के माध्यम से इटली के दलाल द्वारा रिश्वत के धन की कथित आवाजाही के बारे में पूछताछ की गयी।
सूत्रों ने दावा किया कि सतीश ने आरोपों से इनकार किया है और कहा कि वह कंपनी के दिन प्रतिदिन के कामकाज में दखल नहीं देते। उनकी कंपनी का कामकाज अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा बोर्ड के सदस्य देखते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 8, 2013, 21:01