छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ-Ammonium nitrate used in Chhattisgarh Naxal attack

छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ

छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआज़ी मीडिया ब्यूरो

रायपुर/नई दिल्ली: अब तक की प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि 25 मई को छत्तीसगढ़ के बक्सर जिले में नक्सली हमले में 27 से 30 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। नेशनल सेक्यूरिटी गार्ड्स (NSG) के फॉरेंसिक एक्सपर्ट के मुताबिक नक्सलियों ने इस विस्फोटक में अमोनियम नाइट्रेट का भी इस्तेमाल किया। नक्सलियों ने इस हमले में कांग्रेस के कई नेताओं को मार डाला था जिसमें महेंद्र कर्मा और नंद कुमार पटेल जैसे पार्टी के दिग्गज नेता थे। नक्सलियों ने एक तय रणनीति के तहत इन विस्फोटकों का इस्तेमाल काफिले पर हमले के रूप में किया।

इस बीच छत्तीसगढ़ के दरभा में कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के काफिले पर खूनी हमले के बाद नक्सलियों ने अब सलवा जुडूम से जुड़े 15 लोगों की हत्या करने की धमकी दी है। सुकमा के जिला कलेक्ट्रेट को भेजे गए धमकी भरे पत्र में नक्सलियों ने कहा है कि नक्सली विरोधी अभियान सलवा जुडूम से जुड़े 15 लोग उनकी हिट लिस्ट में हैं। यह पत्र सीपीआई माओवादी के दरभा डिवीजनल कमेटी ने सुकमा कलेक्ट्रेट को भेजा है। पत्र लाल स्याही में लिखा गया है।

First Published: Friday, May 31, 2013, 09:31

comments powered by Disqus