छत्तीसगढ़ में हमले के बाद पश्चिम बंगाल के लिए अलर्ट जारी| Naxal attack

छत्तीसगढ़ में हमले के बाद पश्चिम बंगाल के लिए अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में हमले के बाद पश्चिम बंगाल के लिए अलर्ट जारीज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले से सबक लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित अतिविशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा बढ़ाने की एडवाइजरी जारी की।

गृह मंत्रालय ने अतिविशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार को अलर्ट भेजा है।

छत्तसीगढ़ में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर करीब 150 नक्सलियों के हमले के तीन बाद गृह मंत्रालय ने यह अलर्ट जारी किया है। नक्सलियों के इस हमले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, उनके पुत्र दिनेश, पूर्व विधायक उदय मुदलियार सहित 27 लोग मारे गए जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री वी.सी. शुक्ल सहित 32 अन्य घायल हुए।

छत्तीसगढ़ में 25 मई को हुए इस हमले की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली है। नक्सलियों ने कहा है कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र कर्मा, नंद कुमार पटेल और वी.सी. शुक्ला मुख्य रूप से उनके निशाने पर थे।

नक्सलियों ने दावा किया कि उन्होंने महेंद्र कर्मा को ‘दंडित’ किया क्योंकि कर्मा ने नक्सल विरोधी अभियान सलवा जुडूम की शुरुआत की।


First Published: Tuesday, May 28, 2013, 17:24

comments powered by Disqus