छह राज्य में उपचुनाव 30 नवंबर को - Zee News हिंदी

छह राज्य में उपचुनाव 30 नवंबर को




नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट और विभिन्न राज्यों में विधानसभा की कुल आठ रिक्त सीटों के लिए 30 नवम्बर को उप चुनाव कराने की मंगलवार को घोषणा की।

 

आयोग के मुताबिक जिन राज्यों में विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव कराए जाने हैं उनमें बिहार में लौकहा, हिमाचल प्रदेश में नालागढ और रैनका (सुरक्षित), हरियाणा में रतिया (सुरक्षित) और आदमपुर, उड़ीसा में उमरकोट (सुरक्षित) और झारखंड में मांडु सीट शामिल है।

 

आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार इस सीटों के उप चुनाव के लिए अधिसूचना पांच नवम्बर को जारी की जाएगी। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 12 नवम्बर होगी। 14 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 16 नवम्बर तक नाम वापस लिए जायेंगे। मतदान 30 नवम्बर को होगा और चार दिसम्बर को मतगणना कराई जायेगी । इन सीटों के अलावा कर्नाटक विधानसभा की बेल्लारी (सुरक्षित) सीट के लिए भी 30 नवम्बर को उपचुनाव कराया जाएगा। चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी।

First Published: Tuesday, November 1, 2011, 20:39

comments powered by Disqus