Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 07:34
नई दिल्ली: रेल मंत्री मुकुल राय सहित पश्चिम बंगाल के चार और आंध्र प्रदेश के दो सदस्यों ने आज राज्ससभा की सदस्यता की शपथ ली। इनमें चार सदस्य तृणमूल कांग्रेस के हैं जबकि एक कांग्रेस के और एक तेदेपा के हैं।
बैठक शुरू होते ही सभापति हामिद अंसारी ने नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। आंध्र प्रदेश से तेदेपा के देवेन्द्र गौड़ टी और कांग्रेस के पालवई गोवर्धन रेड्डी ने शपथ ली। रेड्डी ने शपथ के बाद जय तेलंगाना का नारा लगाया।
पश्चिम बंगाल से शपथ लेने वाले सदस्यों में मुकुल राय के अलावा कुणाल कुमार घोष, विवेक गुप्ता और मोहम्मद नदीमुल हक शामिल हैं। घोष और राय ने जहां बांग्ला भाषा में शपथ ली वहीं विवेक गुप्ता ने हिंदी और हक ने उर्दू भाषा में।
गौरतलब है कि कल उच्च सदन में 50 निर्वाचित और पुननिर्वाचित सदस्यों ने सदन की सदस्यता की शपथ ली थी। राज्यसभा में हर दो साल बाद एक तिहाई सदस्य सेवानिवृत हो जाते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 25, 2012, 13:11