जंतर मंतर पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प

जंतर मंतर पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प

नई दिल्ली : गैंगरेप की पीड़त लड़की की मौत पर शोक जाहिर करने जंतर मंतर पर जुटे प्रदर्शनकारियों में शामिल कुछ छात्र रविवार दोपहर उत्तेजित हो गए और पुलिस के साथ उलझ गए। उत्तेजित प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिया। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया।

दिवंगत पीड़िता का रविवार को दिल्ली के द्वारका इलाके में अंतिम संस्कार कर दिया गया। 16 दिसंबर को चलती बस में 23 साल की लड़की के साथ छह लोगों ने क्रूरतापूर्वक दुष्कर्म किया था। हमले और यातना से घायल लड़की को इलाज के लिए सिंगापुर ले लाया गया, लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद शनिवार को जिंदगी मौत से हार गई।

शांतिपूर्ण प्रदर्शन में शामिल कुछ लोगों के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से संबद्ध छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का प्रतिनिधित्व कर रहे कुछ छात्र त्वरित सजा दिए जाने की मांग करते हुए पुलिस के साथ उलझ गए। अपने दोस्तों के साथ प्रदर्शन में शामिल होने पहुंची एक छात्रा ने बताया, `शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन जारी था, लेकिन दोपहर 1:30 बजे के आसपास अभाविप के बैनर लिए कुछ छात्र जंतर मंतर से इंडिया गेट की तरफ बढ़े और पुलिस के रोकने पर शांति भंग हो गई और प्रदर्शन हिंसात्मक हो गया।`

प्रदर्शनकारी छात्र पुलिस की घेराबंदी तोड़ने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फिर से उसे कायम कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार लोगों को हंगामा करने के आरोप में थाना ले जाया गया है। प्रदर्शन में श्रद्धांजलि देने आए कुछ बुजुर्ग लोगों ने हिंसा की आलोचना की। इंडिया गेट और रायसीना हिल्स के चारों तरफ निषेधाज्ञा लागू है और इस इलाके की ओर जाने वाली सभी सड़कों की घेराबंदी की गई है। दिल्ली की हृदयस्थली समझे जाने वाले इस इलाके के पांच मेट्रो स्टेशनों को भी बंद रखा गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 30, 2012, 18:39

comments powered by Disqus