Last Updated: Monday, October 10, 2011, 05:39
मुंबई: गजल सम्राट जगजीत सिंह के निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जगजीत सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया है और कहा कि वह मखमली आवाज के मालिक थे.
साथ ही सोशल नेटवर्किंग साइट पर जगजीत सिंह को श्रद्धांजलि की बाढ़ सी आ गई है. मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी ने ट्वीट कर कहा है, ‘कला की इस दुनिया को किसी की नजर लग गई .जगजीत सिंह नहीं रहे.'
उन्होंने लिखा है कि भारत में गजल की दुनिया में उनके योगदान का कोई मुकाबला नहीं. उनका निधन गीत-संगीत की दुनिया के लिए बड़ी क्षति है.
गायक सुरेश वाडेकर ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि उनकी गजल गायिकी का अंदाज सबसे जुदा था जिसके वह फैन थे.
संगीतकार आनंद राज आनंद ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया और कहा कि समझ में नहीं आता कि इस दुखद घड़ी में मैं क्या कहूं. आनंद राज आनंद ने कहा कि वह आज भी जब गाड़ी चलाते है तो जगजीत सिंह की गजले सुनना पसंद करते है.
71 वर्षीय मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह का सोमवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया. देश में गजल सम्राट के नाम से मशहूर जगजीत सिंह को देश की आधुनिक गजल गायकी का अग्रदूत माना जाता था
First Published: Monday, October 10, 2011, 11:51