`जनतंत्र रैली` में भ्रष्‍टाचार के खिलाफ फिर बिगुल फूकेंगे अन्‍ना हजारे

`जनतंत्र रैली` में भ्रष्‍टाचार के खिलाफ फिर बिगुल फूकेंगे अन्‍ना हजारे

`जनतंत्र रैली` में भ्रष्‍टाचार के खिलाफ फिर बिगुल फूकेंगे अन्‍ना हजारेज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

पटना: गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल फूंकने के लिए तैयार हैं। अन्ना हजारे 30 जनवरी को यानी बुधवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित `जनतंत्र रैली` में शामिल होंगे और एक भ्रष्‍टाचार के खिलाफ नए सिरे शंखनाद करेंगे।

बहरहाल, गांधी जी और जयप्रकाश नारायण के व्यवस्था परिवर्तन का सपना पूरा करने का संकल्प लेते हुए अन्‍ना पटना के कदमकुआं स्थित चरखा समिति के उसी मकान में ठहरे, जहां जयप्रकाश नारायण अपनी पत्नी प्रभावती देवी के साथ रहते थे। अन्‍ना ने कहा कि मैं महात्मा गांधी और जयप्रकाश नारायण के व्यवस्था परिवर्तन के अधूरे सपने को पूरा करुंगा।

अन्ना टीम के एक कार्यकर्ता ने बताया कि इस रैली में पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह, किरण वेदी, संतोष भारतीय, गिलानी कतार, भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी पंचम लाल सहित देश के जाने-माने चिंतक, बुद्धिजीवी, समाजसेवी सहित हजारों युवाओं के भाग लेने की संभावना है। अन्ना की टीम ने पटना के करीब सभी महाविद्यालयों में पहुंचकर वहां के छात्र-छात्राओं से रैली में भाग लेने का आग्रह किया। कई स्थानों पर छोटे-छोटे बच्चे भी सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना की रैली में शामिल होने के लिए अपील कर रहे हैं। इस रैली को लेकर युवाओं में खासा उत्साह दिख रहा है।

गौर हो कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन की ओर से बीते सोमवार को पटना में एक रोड शो का आयोजन किया गया। रोड शो में शामिल लोगों ने जगह-जगह रुक कर लोगों से रैली में शामिल होने का आग्रह किया। इस रैली का राज्य के करीब-करीब सभी छात्र संगठनों ने समर्थन किया है।

अन्ना ऐतिहासिक गांधी मैदान में जनतंत्र रैली में बापू की खून सने घास से लोगों को व्यवस्था परिवर्तन की शपथ दिलाएंगे। अन्‍ना के सहयोगी और थल सेना के पूर्व अध्यक्ष वीके सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि लंदन में नीलामी में खरीदी गई महात्मा गांधी के खून सने घास से अन्ना हजारे लोगों को व्यवस्था परिवर्तन की शपथ दिलाएंगे। कमल मोरारका ने यह घास ब्रिटेन में नीलामी के दौरान खरीदी है और ब्रिटेन से इसे पटना लाया गया है।

जनतंत्र रैली में जेपी के पूर्व सहयोगी लखनउ के राम धीरज, राजीव हेमकेशव और राकेश रफी इसके अलावा भूमि सुधार का अभियान चला रहे पीवी राजगोपाल, जल संरक्षण आंदोलन से जुड़े मैगसायसाय पुरस्कार विजेता राजेंद्र सिंह, पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार संतोष भारतीय प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 09:24

comments powered by Disqus