Last Updated: Monday, November 19, 2012, 13:28
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मुगलसराय के नजदीक सोमवार को मुम्बई-पटना जनता एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से व्यस्त दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर परिचालन बाधित हो गया। हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसा मुगलसराय के समीप दिलदारनगर और भदौरा स्टेशनों के बीच तब हुआ, जब लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुम्बई) से राजेंद्र नगर (पटना) जा रही मुम्बई-पटना जनता एक्सप्रेस रेलगाड़ी के चार पिछले डिब्बे पटरी से उतर गए।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि रेलगाड़ी के पिछले चार डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने कहा कि हादसे से रेलमार्ग बाधित है और रेल परिवहन बहाल करने के लिए मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।
मुगलसराय राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) प्रभारी रतन सिंह यादव ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना में रेलमार्ग क्षतिग्रस्त होने से दिल्ली-हावड़ा डाउन रेलमार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। पटना और पटना होकर हावड़ा जाने वाली कई रेलगाड़ियां इससे प्रभावित हुई हैं। यादव ने बताया कि रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। पटरी से उतरे डिब्बों को रेलगाड़ी से अलग कर रेलमार्ग की मरम्मत का काम जारी है। परिचालन बहाल होने में अभी कुछ घंटों का समय लगेगा। हादसा किन कारणों से हुआ यह अभी साफ नहीं हो पाया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 19, 2012, 13:28