Last Updated: Saturday, September 8, 2012, 22:13

रालेगण सिद्धी (महाराष्ट्र) : सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि ज्यादातर मौजूदा राजनीतिक दलों ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है और इसलिए जनता नया राजनीतिक विकल्प चाहती है जो वे देना चाह रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि भारत में लोग अब ऐसा एक नया राजनीतिक विकल्प चाहते हैं जिसके पास दृष्टि हो और जिसकी मंशा साफ हो। ऐसा इसलिए क्योंकि देश के अधिकतर राजनीतिक दलों ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है और लोग हमसे सक्रिय राजनीतिक भागीदारी की मांग कर रहे हैं।
अपनी टीम के सदस्य मनीष सिसौदिया और दिनेश वाघेला के साथ केजरीवाल यहां अन्ना हजारे से मुलाकात के लिए आए थे। केजरीवाल ने कहा कि उनकी टीम के सदस्यों में कोई मूलभूत मतभेद नहीं हैं क्योंकि हर किसी का मकसद एक ही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 8, 2012, 22:13