Last Updated: Saturday, March 31, 2012, 12:30
नई दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सेना की विभिन्न कमियों को लेकर लिखे पत्र के ‘लीक’ होने के मामले की जांच खुफिया ब्यूरो जल्द पूरी करेगा।
केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं से हालांकि कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई समय सीमा है। रक्षा मंत्रालय ने खुफिया ब्यूरो से मामले को देखने को कहा है और मुझे पता है कि खुफिया ब्यूरो इसे देख रहा है। कोई समय सीमा तय नहीं है लेकिन स्वाभाविक तौर पर यह जल्दी होना चाहिए।’
चिदंबरम से सवाल किया गया था कि खुफिया ब्यूरो जांच कब तक पूरी करेगा क्योंकि पत्र के लीक होने से सरकार और राजनीतिक दलों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया हुई है। गुरुवार को रक्षा मंत्री एके एंटनी ने जनरल सिंह के प्रधानमंत्री को लिखे पत्र लीक होने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की बात की थी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 31, 2012, 18:00