जनरल से कोई समझौता नहीं : सरकार - Zee News हिंदी

जनरल से कोई समझौता नहीं : सरकार

नई दिल्ली : उम्र के मुद्दे पर थलसेना प्रमुख वी.के. सिंह के सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद सरकार ने इस संबंध में उनके साथ कोई समझौता होने से इंकार किया और इस मुद्दे पर फैसले का जिम्मा सुप्रीम कोर्ट पर छोड़ दिया।

 

सरकार ने सख्त रूख अपनाते हुए यह भी स्पष्ट किया कि जनरल सिंह को चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त करने का कोई विचार नहीं है। यह पद अभी वैचारिक स्तर पर है और इस पद को तीनों बलों के प्रमुखों से उपर रखने का प्रस्ताव है। एक सरकारी सूत्र ने समझौता संबंधी अटकलों को खारिज करते हुए कहा, ‘कोई समझौता फार्मूला नहीं तैयार किया जा रहा है।’

 

ऐसी रिपोर्टें थीं जिनमें दावा किया गया कि जनरल सिंह को मनाने और सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका की सुनवाई को टालने के लिए फार्मूला तैयार किया जा रहा है। उन रिपोर्टों में यह भी कहा गया कि इस विकल्प पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है कि जनरल सिंह को पहला चीफ आफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 20, 2012, 21:56

comments powered by Disqus