जन नेता नहीं रहे माया और मुलायम : राहुल - Zee News हिंदी

जन नेता नहीं रहे माया और मुलायम : राहुल

बहराइच (उ.प्र.) : कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि इन नेताओं का अब जनता से जुड़ाव नहीं रहा और यही वजह है कि उन्हें सूबे की हालत पर गुस्सा नहीं आता।

 

राहुल ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने अभियान के तहत बहराइच में एक जनसभा में कहा, ‘मायावती को मालूम ही नहीं है कि उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है। वह गांव नहीं जातीं, बाहर नहीं निकलती। आपके घर का खाना नहीं खातीं। यही हाल मुलायम सिंह जी का भी है। जब तक आपके नेता आपके घर नहीं जाएंगे, आपका खाना नहीं खाएंगे, आपका पानी नहीं पीयेंगे तब तक उनको गरीबी का दर्द समझ में नहीं आएगा।’

 

राहुल ने कहा, ‘मायावती गांवों में जाती थीं। आपका दर्द समझती थीं। गुस्सा होती थीं। मगर अब वह बड़ी नेता हो गई हैं और हेलीकाप्टर से घूमती हैं।’ कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘मैंने मुलायम सिंह को भी देखा है कि वह भी कभी आपके बीच जाते थे मगर अब वह समय नहीं रहा। उनमें अब वह गुस्सा नहीं रहा। उन्होंने सत्ता के लिए कल्याण सिंह को गले लगा लिया।’ उन्होंने कहा, ‘हम उत्तर प्रदेश को बदलना चाहते हैं। मुझे गुस्सा आता है कि बाकी हिन्दुस्तान आगे बढ़ रहा मगर यूपी पीछे हो रहा है।’

 

मायावती को आड़े हाथ लेते हुए राहुल ने कहा, ‘मायावती जी ने मंगलवार शाम कहा कि उन्होंने नरेगा को कभी गैर जरूरी योजना नहीं कहा, लेकिन सच्चाई यह है कि उन्होंने 9 अक्तूबर 2007 को लखनऊ की एक रैली में ऐसी बात कही थी।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 24, 2011, 09:30

comments powered by Disqus