...जब टीडीपी सांसद ने खुद को मारा चाबुक

...जब टीडीपी सांसद ने खुद को मारा चाबुक

नई दिल्ली/हैदराबाद : तेलुगू देशम पार्टी के सांसद एन. शिवप्रसाद ने गुरुवार को संसद के बाहर खुद को चाबुक मार कर लोगों का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया। विचित्र कारनामे करने के लिए मशहूर शिवप्रसाद ने पृथक तेलंगाना का गठन करने के कांग्रेस के फैसले से सीमांध्र के साथ हुए `अन्याय` की तरफ ध्यान खींचने के लिए यह कदम उठाया।

जब सदन में बाधा डालने के कारण संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने सीमांध्र के 11 सांसदों के निलंबन का प्रस्ताव पेश किया तब चाबुक के साथ लोकसभा में आए शिवप्रसाद आसंदी की तरफ दौड़ पड़े।

बाद में तेदेपा सांसद ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें और अन्य सांसदों को सुबह में बताया गया था कि सीमांध्र के नेताओं द्वारा उठाए गए मुद्दे पर विचार करने के लिए एक समिति गठित कर दी गई है, लेकिन कुछ ही मिनट बाद उन लोगों को निलंबित करने का प्रस्ताव पेश कर दिया गया।

तेलुगू में उन्होंने `हम न्याय चाहते हैं` का नारा लगाया और फिर टीवी कैमरे के सामने खुद को चाबुक मारने लगे। उनके पार्टी के नेता उन्हें शांत करने में जुटे हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 23, 2013, 11:08

comments powered by Disqus