जब सुषमा के प्रस्ताव पर हां बोलीं सोनिया

जब सुषमा के प्रस्ताव पर हां बोलीं सोनिया

जब सुषमा के प्रस्ताव पर हां बोलीं सोनियानई दिल्ली: बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर लोकसभा में मतदान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गलती से सरकार के फैसले के खिलाफ सुषमा स्वराज के प्रस्ताव के पक्ष हां बोल बैठी। तभी पीछे की कतार में बैठे सदस्यों उन्हें बताया कि उन्हें नहीं बोलना है।

शाम पांच बजकर 35 मिनट पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन के समक्ष सुषमा स्वराज के प्रस्ताव को मतदान के लिए पेश किया और इसके पक्ष या विपक्ष में राय जाहिर करने को कहा।

अध्यक्ष ने यह पूछा कि जो लोग इस प्रस्ताव के पक्ष में है, वो हां बोले, तब कांग्रेस अध्यक्ष गलती से हां बोल बैठी। लेकिन पीछे की कतार में बैठे सदस्यों ने उनसे कहा, ‘ मैडम नहीं, नहीं।’ शायद सत्ताधारी पार्टी का अध्यक्ष होने के कारण आम तौर पर सरकार के प्रस्ताव के पक्ष में ‘हां’ बोलने की आदत के कारण ऐसा हुआ। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 5, 2012, 20:23

comments powered by Disqus