Last Updated: Saturday, October 29, 2011, 13:53
नई दिल्ली : भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी और कैश फॉर वोट मामले में आरोपी सुधींद्र कुलकर्णी ने जमानत के लिए शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की। कुलकर्णी के अलावा भाजपा के पूर्व सांसदों फग्गन सिंह कुलस्ते और महावीर सिंह भगोरा ने भी निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। निचली अदालत ने उनकी जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया था।
कुलकर्णी 27 सितंबर से ही जेल में हैं। वकील महीपाल आहलूवालिया के जरिए दाखिल अपनी याचिका में कुलकर्णी ने कहा कि भाजपा सांसदों के साथ वह एक निजी न्यूज चैनल द्वारा किए गए स्टिंग आपरेशन में शामिल थे क्योंकि वह 22 जुलाई 2008 को लोकसभा में संप्रग-1 सरकार द्वारा बहुमत साबित किए जाने के लिए हो रही खरीद फरोख्त का पर्दाफाश करना चाहते थे।
उन्होंने दावा किया कि वे इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वाले लोगों में थे। उन्होंने दलीद दी कि सुनवाई अदालत ने गलत तरीके से उनकी जमानत याचिका को खारिज किया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 29, 2011, 19:24