Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 16:57

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड हमलों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक कर राज्य के हालात की समीक्षा की।
इस उच्च स्तरीय बैठक में गृह सचिव आर के सिंह और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में राज्य विशेषत: घाटी में कानून-व्यवस्था के हालात पर गहन चर्चा की गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह सचिव बैठक में अपने हाल के जम्मू-कश्मीर दौरे के बारे में बताया। यह बैठक उस वक्त हो रही है कि जब कुछ दिनों पहले ही घाटी में ग्रेनेड हमले हुए थे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 28, 2011, 08:27