Last Updated: Wednesday, June 5, 2013, 17:12

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात में काफी सुधार देखने को मिला है क्योंकि पिछले साल राज्य में आतंकवादी हिंसा की घटनाओं में इतनी गिरावट दर्ज की गयी जो दो दशक पहले राज्य में आतंकवाद की लहर चलने के बाद से अब तक सबसे कम हैं ।
सिंह ने आंतरिक सुरक्षा पर यहां मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन का उदघाटन करते हुए कहा कि 2012 में राज्य के सुरक्षा हालात में काफी सुधार हुआ है । सीमा पार से घुसपैठ रोकने की हमारी रणनीति और खुफिया जानकारी आधारित आतंकवाद रोधी अभियानों से 2012 में आतंकवादी हिंसा में 2011 के मुकाबले लगभग एक तिहाई कमी आयी है ।
उन्होंने कहा कि 2012 में पर्यटकों की रिकार्ड आमद राज्य में सुधरे हुए सुरक्षा हालात की ओर इशारा करती है ।
सिंह ने कहा कि राज्य में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का कार्यान्वयन अच्छी तरह हो रहा है । युवाओं को रोजगार के अतिरिक्त अवसर मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू की गयी ‘हिमायत’ और ‘उडान’ स्कीमें सफल रही हैं । ये सभी स्वागत योग्य घटनाक्रम हैं । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 5, 2013, 17:12