Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 22:23

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने कहा है कि जम्मू एवं कश्मीर में चीनी घुसपैठ की कोई रपट नहीं है, लेकिन वास्तविक नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में सेना द्वारा लगातार चौकसी बरती जा रही है। एंटनी ने बुधवार को राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया, "जम्मू एवं कश्मीर सरकार से चीन के द्वारा आकस्मिक घुसपैठ की कोई रपट प्राप्त नहीं हुई है। वास्तविक नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों पर हवाई, आप्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रॉनिक साधनों द्वारा सतत निगरानी रखी जाती है। "
रक्षा मंत्री ने चीनी रक्षा मंत्री जनरल लियांग गुआंग्ली के साथ मंगलवार को बैठक में सीमा पर चीन की भारी रक्षा तैयारियों के विषय में भारतीय चिंताओं से अवगत कराया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 22:23