जयपुर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन शुरू - Zee News हिंदी

जयपुर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन शुरू



जयपुर:  विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों का वार्षिक सम्मेलन प्रवासी भारतीय दिवस शनिवार को यहां शुरू हो गया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रविवार को इस समोराह के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री विदेशों में रहने वाले भारतीय कामगारों के लिए बहुप्रतीक्षित स्वैच्छिक बीमा और पेंशन योजना की घोषणा कर सकते हैं।

 

मनमोहन सिंह ‘गुलाबी नगरी’ के बिड़ला ऑडिटोरियम में 24 देशों के लगभग 1,500 प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। सरकार के आला सूत्रों ने बताया कि मनमोहन इस दौरान विदेशों में रहने वाले, खासतौर पर खाड़ी देशों में काम करने वाले भारतीय श्रमिकों के लिए पेंशन एंड लाइफ इंश्योरेंस फंड (पीएलआईएफ) बनाने की घोषणा कर सकते हैं। इस कोष की स्थापना को मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह ही हरी झंडी दी है। अप्रवासी मामलों के मंत्री वी. रवि ने कहा कि यह योजना स्वैच्छिक है और दूसरे देश में रहने वाला कोई भी कामगार इसे अपना सकता है।

 

समारोह की मुख्य अतिथि त्रिनिदाद और टोबेगो की भारतीय मूल की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर होंगी। कमला इस समय भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। यह एक परंपरा है कि इस समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री करते हैं और इसके समापन सत्र में राष्ट्रपति का संबोधन होता है। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल सोमवार को इसके समापन समारोह को संबोधित करेंगी। इस दौरान वह विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले कई प्रवासी भारतीयों को सम्मानित भी करेंगी।

 

मुखर्जी इस समारोह के दौरान रविवार को ‘इंक्लूसिव ग्रोथ : टू डिकेड्स ऑफ इकोनॉमिक लिब्रलाइजेशन’ सत्र में अपना संबोधन देंगे। इसके बाद परिवहन मंत्री सीपी जोशी और पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन भी अपना संबोधन देंगी। इस साल इस सम्मेलन की थीम ‘ग्लोबल इंडियन : इंक्लूसिव ग्रोथ’ रखी गई है। (एजेंसी)


First Published: Saturday, January 7, 2012, 19:25

comments powered by Disqus