Last Updated: Tuesday, June 12, 2012, 00:25
नई दिल्ली : राजस्थान के जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कराची से ढाका जा रहे एक विदेशी चार्टर्ड विमान को हिरासत में लिया गया। मस्कट से चले इस विमान में चालक दल के दो सदस्य एवं दो यात्री सवार थे, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
रविवार देर रात को यह विमान अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से भटक कर उच्च सुरक्षा वाले जोधपुर स्थित भारतीय वायुसेना के अड्डे के ऊपर मंडरा रहा था।
यह विमान पूर्व निर्धारित योजना के तहत जयपुर में ईंधन लेने के लिए उतरा था। जोधपुर में रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्तचर एजेंसियां चालक दल के दो सदस्यों को भी हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही हैं।
डोर्नियर 228 विमान खोज एवं निगरानी के कार्य में भी प्रयुक्त हो सकता है। जयपुर आने से पहले यह कराची में उतरा था और इसे ढाका के बाद बैंकाक जाना था। विमान के पास भारतीय नभ क्षेत्र में उड़ान भरने की अनुमति थी और वह दिल्ली स्थित एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से सम्पर्क में था।
वायुसेना के जोधपुर अड्डे के ऊपर मंडराने पर जयपुर के हवाई अड्डा अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया था।
भारतीय अधिकारी चालक दल के दो सदस्यों एवं चार यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं। चालक दल का दावा है कि विमान के जीपीएस में खराबी आने के कारण वे निर्धारित रास्ते से भटक गए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 12, 2012, 00:25