जयपुर में RSS की प्रतिनिधि सभा की बैठक आज से

जयपुर में RSS की प्रतिनिधि सभा की बैठक आज से

जयपुर में RSS की प्रतिनिधि सभा की बैठक आज से  ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

जयपुर : जयपुर के जामडोली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक शुक्रवार से शुरू हो रही है। इस बैठक में बीजेपी के अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे।

जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रस्ताव लाया जाएगा। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डा. मनमोहन वैद्य ने संवाददाताओं को बताया कि प्रस्ताव लाए जाने की रूपरेखा बन चुकी है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं की स्थिति दयनीय है उनके अस्सी मंदिरों और आठ सौ घरों को उपद्रवियों द्वारा निशाना बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भी हिन्दुओं पर अत्याचार बढने के कारण वहां से उनका पलायन हो रहा है। पाक विस्थापित हिन्दू मजबूरी में शरणार्थियों का जीवन जीने को मजबूर है। प्रतिनिधि सभा में रामसेतु, गंगा, यमुना में बढ रहे प्रदूषण सहित कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा हिंदू-भगवा आतंकवाद पर दिया गया बयान राजनीति से प्रेरित था। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का फिलहाल प्रतिनिधि सभा की बैठक में आने का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।

डा. वैद्य ने देश में हो रहे धर्मान्तरण पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अज्ञानता और गरीबी की मजबूरी का फायदा उठाकर धर्मान्तरण करना गलत है लेकिन कोई अपनी उपासना पद्धति तथा पंथ अपनी इच्छा से बदलता है तो भारत में इसका विरोध नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा संघ की सर्वोच्च समिति है जो संघ के बारे में नीति निर्धारण कर निर्णय करती है। इसमें संघ के 41 प्रांतों के प्रांत प्रचारक, प्रांत संघचालक, प्रांत कार्यवाह, प्रमुख पदाधिकारी, विभाग प्रचारक और संघ के विविध संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों के अलावा पूरे देश से निर्वाचित 425 प्रतिनिधि शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में करीब 350 प्रतिनिधियों से भाग लिया। इसमें देशभर में संघ और विविध संगठनों के कार्यक्रमों का वृत्त प्रांत प्रतिनिधियों द्वारा रखा जाएगा वैद्य के अनुसार बैठक में आगामी कार्यक्रम और प्रवास की योजना पर चर्चा हुई। गर्मी में देशभर में चलने वाले संघ प्रशिक्षण वर्गो के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि देश में ऐसे 70 वर्ग आयोजित होंगे।

उधर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिनिधि सभा की जामडोली में प्रस्तावित बैठक में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, सांगानेर हवाई अड्डे पर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राजनाथ सिंह का स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद ग्रहण करने के बाद राजनाथ सिंह की यह पहली राजस्थान यात्रा है।

First Published: Friday, March 15, 2013, 09:37

comments powered by Disqus