Last Updated: Thursday, November 22, 2012, 00:03
नई दिल्ली : भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने एक बार फिर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ से अपील की है कि भारतीय कैदी सरबजीत सिंह को रिहा कर दिया जाए ।
काटजू ने ऐसे दिन पाकिस्तान से यह अपील की है कि जब 26/11 मामले में कसूरवार अजमल कसाब को पुणे की यरवदा जेल में फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कसाब की दया याचिका खारिज कर दी थी।
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर के जरिए पड़ोसी देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में काटजू ने लिखा,‘आपने जरूर सुना होगा कि भारत में कसाब को फांसी दे दी गयी। मैं आदरपूर्वक आपसे कहना चाहता हूं कि यह मामला सरबजीत सिंह के मामले से बिल्कुल अलग है।’
काटजू ने लिखा,‘कसाब के दोष के बारे में कोई संदेह नहीं था क्योंकि उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। बहरहाल, सरबजीत सिंह के दोष के बारे में संदेह है।’ पीसीआई अध्यक्ष ने कहा, ‘मेरा आपसे अनुरोध है कि आप उसे माफी दे दें और उसे वापस भारत भेज दें।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 22, 2012, 00:03