जर्मन बेकरी ब्लास्ट में आज आ सकता है फैसला

जर्मन बेकरी ब्लास्ट में आज आ सकता है फैसला

जर्मन बेकरी ब्लास्ट में आज आ सकता है फैसला ज़ी न्यूज ब्यूरो

पुणे: 2010 के जर्मन बेकरी ब्लास्ट केस में आज सेशन कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है। पुणे की जर्मन बेकरी में हुए बम ब्लास्ट में 17 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 64 लोग घायल हो गए थे। कई महीनों की जांच के बाद महाराष्ट्र एटीएस ने इस सिलसिले में मिर्जा हिमायत बेग को गिरफ्तार किया था।

दिसंबर 2010 में जांच अधिकारी एसीपी विनोद सातव ने इस मामले में 2500 पन्नों की रिपोर्ट फाइल की थी जिसमे बेग के अलावा 6 और लोगों को आरोपी बनाया गया था। केस की सुनवाई के दौरान 103 लोगों की गवाही भी हुई थी। जिरह के बाद सेशन जज एमपी धोते ने फैसला सुरक्षित रखते हुए 15 अप्रैल का दिन फैसले के लिए मुकर्रर कर दिया था।

13 फरवरी, 2010 को शाम के 7 बजकर 15 मिनट पर पुणे की जर्मन बेकरी धमाके से थर्रा उठा था। जर्मन बेकरी के बाहर हुए धमाके ने पुणे समेत पूरे देश को दहला कर रख दिया था। इन धमाकों में 17 लोग मारे गए थे, मरने वालों में 4 विदेशी नागरिक भी शामिल थे।

First Published: Monday, April 15, 2013, 08:44

comments powered by Disqus