Last Updated: Tuesday, April 10, 2012, 06:39
नई दिल्ली : संसद में किसी निजी विधेयक के पारित होने और कानून बनने की संभावना काफी कम होती है, इसके बावजूद एक युवा सांसद जलवायु परिवर्तन पर व्यापक कानून बनाने के लिए अपनी ओर से विधेयक पेश करने की पहल कर रहे हैं।
बीजद सांसद के.एन. सिंह देव संसद के वर्तमान बजट सत्र में निजी विधेयक के तौर पर जलवायु परिवर्तन विधेयक 2012 पेश कर रहे हैं। इस विधेयक में सरकार से जलवायु परिवर्तन जैसे विषय पर सक्रिय पहल करने को कहा गया है। इस विधेयक में जलवायु परिवर्तन पर एक समग्र कानून बनाने की बात कही गई है ताकि उत्सर्जन कम करने के साथ ऊर्जा कार्यकुशलता को बढ़ाया जा सके।
ओडिशा की बोलनगीर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले देव ने कहा कि यह निजी विधेयक के तौर पर ठोस और समग्र प्रस्तावों से युक्त है जो अन्य देशों के समक्ष भारत को उदाहरण के तौर पर पेश करेगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 10, 2012, 12:09